दो शातिर नकबजन पकड़े चांदी के आभूषण,लेपटॉप और मोबाइल बरामद
13 दिन पूर्व हुए नकबजनी का खुलासा
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।दो शातिर नकबजन पकड़े चांदी के आभूषण, लेपटॉप और मोबाइल बरामद।शहर की राजीव गांधी नगर पुलिस ने तेरह दिन पहले हुई एक नकबजनी का खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों को पकड़ा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी का माल जब्त किया है।
इसे भी पढ़ें – कमिश्ररेट में छह और पुलिस निरीक्षकों का तबादला
अभियुक्तों के खिलाफ भी संपत्ति संबंधी केस दर्ज हो रखे है।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि गत 29 दिसंबर को थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगाकर वहां चांदी के आभूषण, लेपटॉप और मोबाइल इत्यादि चोरी किए थे। जिसे बारे में परिवादी चंद्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी।
पुलिस की टीम का गठन करते हुए दो शातिर नकबजनों भूरटिया सूरसागर गली नंबर 10 निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ मोगली पुत्र भैराराम भील एवं उसके साथी बड़ी भील बस्ती बाबा मंदिर के पास रहने वाले दयाराम पुत्र खेताराम भील को गिरफ्तार कर चोरित माल जब्त किया गया। थानाधिकारी ढाका ने बताया कि चंद्रप्रकाश उर्फ मोगली के खिलाफ 7 एवं दयाराम के खिलाफ 4 प्रकरण संपत्ति संबंधी पहले से दर्ज हो रखे है।