घर से कंठी और एक हजार रुपए चुराए

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।घर से कंठी और एक हजार रुपए चुराए। शहर के झंवर थाना क्षेत्र धवा गांव में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर वहां से सोने की कंठी और एक हजार रुपए चोरी कर लिए।

इसे जरूर पढ़ें – दो शातिर नकबजन पकड़े चांदी के आभूषण,लेपटॉप और मोबाइल बरामद

पीडि़त ने झंवर थाने में मामला दर्ज करवाया है। झंवर पुलिस ने बताया कि धवा निवासी रमेश पुत्र ओम प्रकाश पटेल की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि उसके घर में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से सोने की कंठी और एक हजार की नगदी चोरी कर ले गए।