कैफे संचालक को चाकू मारने के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),कैफे संचालक को चाकू मारने के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार। शहर के सरदारपुरा स्थित ब्ल्यू बर्ड कैफे के संचालक के पेट में चाकू मारने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले मारपीट,चोरी इत्यादि के कई प्रकरण दर्ज हैं।

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि कैफे संचालक किशना राम चौधरी पर सोमवार रात दो युवकों ने चाकू से हमला किया था। घटना के दौरान वह कैफे के बाहर खड़ा था,तभी एक मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। फिर वे मौके से फरार हो गए।

शहर में नाकाबंदी कर चलाया विशेष चैकिंग अभियान

इस संबंध में घायल के दोस्त महिपाल मेघवाल ने रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल के आसपास की दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। उसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर प्रथम सी रोड सरदारपुरा अमित दाधीच पुत्र बाबुलाल और नवल नगर गीता भवन के सामने वाली गली निवासी प्रिन्स उर्फ पियूष पुत्र मदनलाल वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है।