जोधपुर-पटना स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में दो ट्रिप की वृद्धि
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर-पटना स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में दो ट्रिप की वृद्धि। रेलवे प्रशासन द्वारा तत्योहार पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए जोधपुर- पटना-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
बांन्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांन्द्रा टर्मिनस ट्रेन रीस्टोर रहेगी
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन नंबर 04831/04832, जोधपुर-पटना- जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में जोधपुर से 8 से 15 नवंबर तक (2 ट्रिप) एवं पटना से 9 से 16 नवंबर तक (2 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। ट्रेन के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे।
