भदवासिया पुल के पास में दो छात्र पकड़े, पिस्टल, देशी कट्टा और दो कारतूस जब्त

जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला स्पेशल टीम और महामंदिर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार की शाम को भदवासिया पुल के समीप दो छात्रों से दो पिस्टल, दो कारतूस एवं एक देशी कट्टा बरामद किया है। दोनों छात्रों से अब पुलिस हथियार लाने के संबंध में पड़ताल कर रही है। अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि डीएसटी पूर्व को मुखबिरी सूचना मिली कि भदवासिया पुल के पास में दो युवकों के पास में अवैध हथियार हो सकते है। इस पर थानाधिाकारी लेखराज सिहाग के साथ पुलिस की टीम ने पुल के पास में पैदल निकल रहे दो युवकों को रोका और तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो कार्टेज मिले। पकड़े गए युवक देचू के ठाडिया हाल पाश्र्वनाथ नगर माता का थान निवासी अभिषेक उर्फ अभि पुत्र प्रवीण विश्रोई एवं विनायक पुरा भवाद का रहने वाला माधाराम पुत्र बस्तीराम विश्रोई है। दोनों पढ़ाई करते हैं। हथियार कहां और किससे लेकर आए है इस बारे में इनसे पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews