सजग रहकर ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मियों को सेफ्टी अवार्ड

जोधपुर(डीडीन्यूज),सजग रहकर ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मियों को सेफ्टी अवार्ड।रेल संरक्षा हेतु उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को यहां दो रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर उनके कार्यों की सराहना की।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल पर कैरिज एंड वैगन शाखा में कार्यरत तकनीशियन-1 जीतू और भगत की कोठी डीजल/यांत्रिक शाखा के वरिष्ठ तकनीशियन-1 खुमाराम को सजगतापूर्वक ड्यूटी का निर्वहन करने पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया और उनके कार्यों को अनुकरणीय और प्रेरणास्पद बताया।

सेवा पखवाड़ा को लेकर सरदारपुरा एवं शहर विधानसभा की कार्यशाला सम्पन्न

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन) मेजर अमित स्वामी,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी व मंडल यांत्रिक इंजीनियर पलास सक्सैना सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।