आधी रात में घर पर फेेंके दो पेट्रोल बम,परिवार में दहशत
-जमीनी दस्तावेजों के लेन देन में दहशत फेलाने का संदेह
-संदिग्ध लगे हाथ
जोधपुर,शहर के 12वीं रोड के पास में भाटों का बास में आधी रात को एक परिवार में दहशत फैलाने की इरादे से दो पेट्रोल बम फेंंके गए। बाइक पर आए दो बदमाशों ने यह कारस्तानी की। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। बदमाशों ने चेहरों को रूमाल से ढांक रखा था। मामले की अब तक की जांच में किसी जमीन दस्तावेजों को छुड़ाने और पैसों के लेन देन को लेकर बात सामने आई है। इस बारे में अब मकान मालकिन की तरफ से देवनगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। दोनों संदिग्ध लोगों को पुलिस ने राउण्डअप कर पूछताछ आरंभ की है।
यह भी पढ़ें-अखिल भारतीय ब्रजभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन 25 को
देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि 12वीं रोड स्थित भाटों का बास की रहने वाली उर्मिला राठी पत्नी दिनेश राठी ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 11-12 फरवरी की आधी रात तकरीबन 3 से 4 बजे के बीच में अज्ञात बदमाशों ने उसके घर पर दहशत फ़ैलाने की इरादे से दो पेट्रोल बम फेंके। जिससे काफी नुकसान हुआ है। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि आरंभिक पड़ताल में यह पता लगा कि घर के सामने ही भाटों का बास है। यहां की एक महिला को उर्मिला राठी ने पैसे उधार दे रखे थे। जिसकी जमीन के दस्तावेज उर्मिला राठी के पास में रखे हैं। 11 फरवरी को दिन में वह महिला उर्मिला राठी के पास में आई थी और दस्तावेज मांगे थे। तब पैसों की बात को लेकर विवाद हुआ था। बाद में वह महिला चली गई थी। इस घटना के बाद आधी रात को पेट्रोल बम से हमला हुआ है।फिलहाल घटना में पूरी तरह तफ्तीश की जा रही है। दोनों संदिग्ध को राउण्ड अप कर पूछताछ चल रही है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews