फलोदी उपकारागार से बंदियों के भागने का मामला
जोधपुर, जिले के फलोदी उप कारागार से गत दिनों 16 बंदी फरार हुए थे। पुलिस ने बुधवार को दो और बंदियों को पकड़ऩे में सफलता हासिल की है। अब तक छह बंदियों को पकड़ऩे के साथ ही भगाने वाले मुख्य आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि फलोदी जेल से गत 5 अप्रेल को फरार हुए 16 बंदियों में से दो को जोधपुर पुलिस ने बुधवार को भड़ला गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। ये लोग रेगिस्तानी इलाके में पकड़े गए। पकड़े गए बंदियों में प्रदीप विश्रोई और जगदीश पालीवाल है।
बाप थाना पुलिस को अलसुबह सूचना मिली कि भड़ला सोलर पार्क क्षेत्र में दो लोग भटक रहे हैं और दोनों की तबीयत भी ठीक नजर नहीं आ रही है। इस पर बाप व मतोड़ा पुलिस थानों की टीम ने क्षेत्र में इनकी तलाश शुरू की। रेगिस्तानी क्षेत्र में भटकते हुए ये दोनों पुलिस को देख भागने लगे। मगर बाद में भागने हुए इन्हें दबोच लिया गया। दस बंदियों की अब भी पुलिस को तलाश है।
गौरतलब है कि फलोदी के उप कारागार से 16 बंदी जेल प्रहरियों पर सब्जी व मिर्ची फैंककर जेल का दरवाजा खोलकर फरार हो गए थे। जिसके बाद मुख्य प्रहरी की रिपोर्ट पर फलोदी थाने में जेल से फरार हुए 16 कैदियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उन सभी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। इस कड़ी में ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने अपने सुपरविजन में विभिन्न टीमों का गठन किया।
इन टीमों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार के निर्देशन में वृताधिकारी फलोदी पारस सोनी के नेतृत्व में फलोदी थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया, पुलिस निरीक्षक सुरेश चौधरी, बाप थानाप्रभारी हरीसिंह राजपुरोहित, मतोड़ा थानाप्रभारी नेमाराम, स्पेशल टीम प्रभारी एएसआई अमानाराम ने फरार कैदियों की आसूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संपूर्ण डाटा बेस तैयार कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू की।