जोधपुर, शहर की झंवर थाना पुलिस ने रविवार को लंबे समय से फरार चल रहे एनडीपीएस के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि 13 जून 2020 को पुलिस की टीम आरोपी गोदावास खुर्द, थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर निवासी अशोक पुत्र भागीरथ राम विश्नोई व मोडाथली, थाना झंवर निवासी सुनील पुत्र राणाराम को गिरफ्तार किया गया था। जिनके पास से चार किलो दस ग्राम अफीम का दूध सहित एक बाइक को जब्त किया गया था। जो नाहरगढ़ जिला मंदसौर एमपी निवासी बापूसिंह से लाना बताया गया था। जिस पर पुलिस ने अब बापूसिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि 15 माह से फरार चल रहे एक और एनडीपीएस के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी चित्तौडग़ढ़ निवासी राकेश पुत्र पुष्करलाल को गिरफ्तार किया गया।