रेल हादसे में दो की मौत

जोधपुर,खोखरिया बनाड़ रेलवे फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसी तरह एक अन्य युवक नट बस्ती रेलवे फाटक के पास में ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज किया।

यह भी पढ़िए- जोधपुर के केएन चेस्ट एवं अजमेर के जेएलएन में होगी सिलिकोसिस विंग की स्थापना

बनाड़ पुलिस थाने में जेडएस बीजेएस निवासी ईश्वरसिंह पुत्र हनुवंत सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई जसवंत सिंह बनाड़ स्थित खोखरिया रेलवे फाटक से निकल रहा था। तब एक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। महामंदिर पुलिस ने बताया कि आठ मील भाटियानाडी मंडोर निवासी सिकंदर पुत्र डागाराम नट ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई 22 वर्षीय संजय नट बीजेएस नट बस्ती के पास में रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। महामंदिर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को कार्रवाई उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।

यहां क्लिक कीजिए और एप डाउनलोड कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews