पानी में गिरी बालिका को बचाते करंट की चपेट में आने से दो की मौत,पांच घायल

  • बारिश का कहर
  • टांके में डूबने से बालिका की भी मौत

जोधपुर,जिले के फलोदी कस्बा क्षेत्र में मंडला गांव में मंगलवार की शाम को हुई बारिश से पानी में फिसलने से एक बालिका टांके मेें गिर गई। उसे बचाने के लिए पड़ौसियों ने लोहे की सीढ़ी को लगाना चाहा। तब सीढ़ी ऊपर से निकल रही विद्युत लाइन को छू गई और करंट फेल गया। जिससे दो महिला सहित एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गई तो बालिका की भी पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल भी हुए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है।

ये भी पढ़ें- शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था,बिगड़ने लगे हालात

पुलिस ने बताया कि मंडलाकलां गांव में एक मकान में बने टांके में 15 साल की वर्षा पुत्री भजनलाल विश्रोई गिर गई उसे बचाने के लिए उसके परिवार और पड़ौस के लोगों ने लोहे की सीढ़ी से टांके में उतरने का प्रयास किया। पानी के टांके में लोहे की सीढ़ी उतारते वक्त वह ऊपर तार को छू गई। जिससे देखते-देखते दो लोग जिनमें 23 साल का श्रवण पुत्र हरिराम विश्रोई और 45 साल की गोगादेवी पत्नी गंगाराम जाट की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव और आसपास की जगह पर हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बचाव के समय ही वहां मौजूद करंट की चपेट में आने से अशोक विश्नोई पुत्र बीरबल राम विश्रोई,मुणाराम पुत्र अनाराम जाट,भजनलाल पुत्र हीराराम विश्नोई,राजूराम पुत्र हीराराम,सुनील (22) पुत्र शंकरलाल भी घायल हो गए। जिन्हें तत्काल निकट के अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांचों को जोधपुर रैफर कर दिया गया। इधर सूचना मिलने के साथ ही एसडीएम सहित पुलिस के अधिकारी आदि वहां पहुंचे और बिजली सप्लाई को बंद करवाया गया। शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इधर घायलों का उपचार जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews