जोधपुर, जिले के ओसियां तहसील स्थित बैठवासियां गांव में मंगलवार की शाम को तालाब पर बकरियां चराने गई दो मासूम बालिकाएं पानी में डूब गई। एक का शव निकाला गया। दूसरी का प्रयास चल रहा है। सूचना पर ओसियां पुलिस और उपखंड अधिकारी आदि मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर ग्रामीण भी एकत्र हो रखे हैं। ओसियां पुलिस के अनुसार देर शाम बैठवासियां गांव में समदड़ी स्कूल के नजदीक एक तालाब पर 13 साल की हसीना और 10 साल की मोनिका बकरियां चराने गई। तब वे पानी में डूब गई। एक का शव पानी से निकाला गया है।

ये भी पढें – अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन वाहन चोरी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews