सड़क हादसों में घायल दो की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),सड़क हादसों में घायल दो की मौत। शहर में सड़क हादसों में घायल दो लोगों की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि परिहार नगर भदवासिया निवासी महेंद्र सिंह माली गत 18 सितंबर को बाबू लक्ष्मण सिंह चौराहा से अपनी बाइक लेकर निकल रहा था। तब किसी कार के चालक ने चपेट मेें ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर अब उपचार के बीच मौत हो गई। उसके पुत्र रोहित परिहार ने महामंदिर थाने में अंजान कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
बिना सी फॉर्म विदेशी महिलाओं को ठहराने वाला स्पा संचालक गिरफ्तार
दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: नीमच एमपी हाल 6 बी केके कॉलोनी में रहने वाले कारूलाल पुत्र भागीरथ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पत्नी 9 सितंबर को स्कूटी लेकर इसरो रिंग रोड के सामने से निकल रही थी। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी की अब एम्स चिकित्सालय में मौत हो गई।