68 की उम्र में दो गोल्ड मैडल
जोधपुर(डीडीन्यूज),68 की उम्र में दो गोल्ड मैडल। कहते हैं पढ़ने लिखने और सीखने में उम्र आढ़े नहीं आती..जहां जज्बा हो कुछ कर गुजरने की तो असंभव कुछ भी नहीं होता..ऐसे लोगों के पास असंभव शब्द गौण हो जाते हैं… ऐसे ही जज्बे और लगन के धनी हैं बैंक से सेवानिवृत 68 वर्षीय लक्ष्मी नारायण भटनागर। उन्होंने इस उम्र में दो गोल्ड मैडल पर कब्जा करके एक मिशाल कायम की है।
इसे भी पढ़िएगा – पूना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कराने के नाम पर युवक से छह लाख ऐंठे
जयनारायण व्यास विश्वविधालय द्वारा शुक्रवार को मारवाड़ इन्टरनेशनल केंद्र में आयोजित 21 वें दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2023 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विधार्थियों को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के करकमलों से स्वर्ण पदक एवं उपाधियों से विभूषित किया गया,जिसमे सर्वप्रथम राज्यपाल द्वारा कुलाधिपति स्वर्णपदक 68 वर्षीय लक्ष्मी नारायण भटनागर को एलएलएम परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर प्रदान किया गया। विधि संकाय विधार्थी का विश्वविधालय स्वर्णपदक भी उन्हें प्रदान किया गया।
बैंक सेवा से 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृति के पश्चात अध्ययन के प्रति अपनी अभिरुचि को पुनः जागृत करते हुए लक्ष्मी नारायण भटनागर ने सर प्रताप विधि महाविधालय से प्रथम श्रेणी में एलएलबी.परीक्षा उतीर्ण की। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मानवाधिकार अन्तर्गत बाल संरक्षण पर सर्टिफिकेट कोर्स किया तथा कानून के विषयों पर तीन पुस्तकों का लेखन किया। भटनागर नाट्यविधा के स्थापित साहित्यकार हैं जिन्होंने 40 से अधिक नाटकों एवं धारावाहिकों का रंगमच, आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिये लेखन किया तथा अनेक साहित्य सम्मान प्राप्त किये।
परिचय,विधि-क्षेत्र
एलएल बी (2021) प्रथम श्रेणी, सर प्रताप विधि महाविधालय जोधपुर, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मानवाधिकार अन्तर्गत बाल संरक्षण पर सर्टिफिकेट कौर्स (2024) विधि विषयक पुस्तकों का लेखन।
एलएलएम (2023) गोल्ड मेडलिस्ट,जय नारायण व्यास विश्वविधालय जोधपुर।
–2020 1. मूटकोर्ट पांच प्रमुख वाद
–2024 1. विधि,विकास एवं विकेन्द्रीकरण (सह-लेखक डॉ दीपक निकुब)
2.वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मास मीडिया (सह-लेखक डॉ पीके मुशा)
साहित्य-क्षेत्र
रंगमंच,आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिये 40 से अधिक नाटकों एवं धारावाहिकों का लेखन,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से तीन नाट्य पुस्तकों का प्रकाशन, महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान 2022, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फरेंस द्वारा सर्वोत्कृष्ट कृति नाट्य विधा (रिश्तों के आवरण) 2022 जयपुर साहित्य संगीति द्वारा,सामाजिक संस्था से सम्बद्धता, अनुभव सागर (वरिष्ठ नागरिकों का मंच) कायस्थ कल्याण समिति (कायस्थ समाज का सामाजिक मंच) कायस्थ संगीत सभा (कायस्थ समाज के संगीत प्रेमियों का मंच)
प्रतिवर्ष लीलावती भटनागर स्मृति प्रतिभा सम्मान घोषणा
सर प्रताप विधि महाविधालय में एलएलबी टॉपर को पुरस्कार 11,000 रुपए।
विशिष्ठ कायस्थ प्रतिभा को कायस्थ शिरोमणि पुरस्कार-11,000 रुपए।