जोधपुर, शहर के बोरानाडा और शास्त्रीनगर हलके में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि कुड़ी सेक्टर 10 निवासी दिलीप पुत्र सत्यनारायण ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार उसकी माता रूकमा (60) जो जयश्री आर्ट सालावास में सफाई करने गई थी। तब सफाई करते वक्त पैर फिसलने से गिर गई। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। बोरानाडा पुलिस ने इस बाबत मर्ग दर्ज किया। दूसरी तरफ सुंदर सिंह भंडारी नगर बासनी तम्बोलिया निवासी महेन्द्र पुत्र पुराराम ने शास्त्री नगर पुलिस को बताया कि उसका रिश्तेदार बुधाराम किसी काम से एमडीएमएच आया था। तब उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह चल बसा। पुलिस ने मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।

ये भी पढ़े :- शेखावत ने साधु संतों से मिलकर लिया आशीर्वाद, समर्पित किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर