Doordrishti News Logo

जोधपुर, कीटनाशक का सेवन करने से एक विवाहिता और खेत में काम करते समय आये करंट से एक किसान की मौत हो गई। देचू पुलिस ने बताया कि आनंदपुरा चांदसमा निवासी भूपेन्द्र पुत्र राणाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी धाई ने अनजाने में चूहे मारने की दवाई का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दौरान इलाज दम तोड़ दिया। देचू पुलिस ने घटना को लेकर मर्ग दर्ज किया है। उसकी शादी को सात साल हुए थे। जबकि खेड़ापा पुलिस ने बताया कि धनारीकलां निवासी तिलाराम पुत्र शंकरराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई प्रेमाराम पुत्र भंवरूराम मेघवाल सुबह खेत में कृषि कार्य कर रहा था। तब इसी करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

Related posts: