दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन 16 जुलाई से

  • देश-विदेश से जोधपुर आएगें ज्योतिष विद्वान
  • आयोजन को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां

जोधपुर, सूर्यनगरी ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान तथा जोधपुर वेलकम डवलपमेंट कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 16 जुलाई से दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन का महाकुंभ जोधपुर में आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश से आये भिन्न-भिन्न पराविद्याओं से संबंधित एवं वैदिक ज्योतिष के ख्याति प्राप्त विद्वान देश-विदेश के विभिन्न विषयों पर पर मंथन करेंगे।

संस्थान के संरक्षक पं.रमेश भोजराज द्विवेदी एवं अध्यक्ष डॉ. भैरुप्रकाश दाधीच ने बताया कि मानव जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी संस्कारों में ज्योतिष की महत्ती भूमिका होती है। सनातन धर्म के अनुसार संपूर्ण मानव जीवन में घटित होने वाले घटनाएं ज्योतिष पर ही आधारित हैं। वैदिक ज्योतिष भारतीय सभ्यता व संस्कृति का अभिन्न अंग है।

संपूर्ण ब्रह्मांड की खगोलीय घटनाओं की सटीक जानकारी ज्योतिषियों द्वारा ही की जाती है। हमारा ज्योतिष, विज्ञान से कई गुणा आगे चलता है। प्रख्यात ज्योतिषियों द्वारा की गई भविष्यवाणियां सैकड़ों वर्षों बाद भी सत्य साबित हुई हैं। मानव जीवन में ज्योतिष के महत्व के दृष्टिगत यह दो दिवसीय सम्मेलन का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक ज्योर्तिविद् पं. खींवराज शर्मा व सोसायटी के अध्यक्ष एवं आयोजन प्रभारी विष्णुचंद प्रजापत ने बताया कि ज्योतिष संनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए ज्योतिषी, हस्तरेखा विशेषज्ञ, वास्तु शास्त्री,रेकी हीलर,अंक ज्योतिषी,टेरो कार्ड रीडर, कर्मकाण्डी,लाल किताब, नाड़ी तथा ज्योतिष के प्रख्यात विद्वानों द्वारा मार्गदर्शन करते हुए आने वाली पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

इस सम्मेलन के माध्यम से देश-विदेश में ग्रह गोचर के अनुसार भविष्य पर प्रकाश डाला जाएगा साथ ही विभिन्न सत्रों में आयोजित होने वाले सम्मेलन में विषय विशेषज्ञ भिन्न-भिन्न विषयों पर विभिन्न जानकारियां देते हुए मार्गदर्शन करेंगे।

इन ज्योतिषियों का मिलेगा मार्गदर्शन

सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के कैप्टन लेखराज शर्मा जो भारत वर्ष के एकमात्र विद्वान हैं जो हस्तरेखाओं के आधार पर व्यक्ति के जन्म समय की सटीक गणना करने में सक्षम हैं, पं. रमेश सेमवाल,उत्तराखंड,लाल किताब के विद्वान विख्यात टीवी सेलेब्रिटी जीडी वशिष्ठ दिल्ली,ज्योतिष की प्रसिद्ध संस्था फ्यूचर पोइंट के संस्थापक अरुण बंसल दिल्ली,वरिष्ठ विद्वान विनायक पुलह मोदीनगर, धर्मेंद्र पटवारी फिरोजपुर,प्रसिद्ध वास्तुषास्त्री संजीव अग्रवाल मेरठ, इंदौर के प्रसिद्ध विद्वान दिनेश गुरु, इंदौर के प्रसिद्ध विद्वान सुरेश आर शर्मा, ज्योतिष के विद्वान सतपाल भारद्वाज जम्मू,संत नेपाली बाबा नेपाल,स्वामी बालमुकुंदाचार्य जयपुर, विमल पारीक नागौर,पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड डॉ. नंदकिशोर पुरोहित बीकानेर महंत प्रकाशनाथ शास्त्री ब्यावर अनिल मित्रा, शेफाली गर्ग एवं प्रसिद्ध भविष्यवक्ता अनीष व्यास, सिंगापुर, हॉगकांग सहित देश-विदेश केे ज्योतिषी, हस्तरेखा विषेषज्ञ, वास्तुषास्त्री,रेकी हीलर,अंक ज्योतिषी, टेरो कार्ड रीडर,कर्मकाण्डी,लाल किताब,नाड़ी ज्योतिष एवं अन्य विभिन्न पराविद्याओं से संबंधित 250 से अधिक विद्वान शिरकत करते हुए मार्गदर्शन करेंगे।

आयोजन को लेकर सौंपी जिम्मेदारियां

आयोजन को लेकर पं.रमेश भोजराज द्विवेदी,डॉ.भैरुप्रकाश दाधीच, ज्योर्तिविद पं. खींवराज शर्मा,समाज सेवी विष्णुचंद प्रजापात, पं.ओमदत्त सूरसागर,अमराराम कुमावत,प. विजयदत्वित पुरोहित,विद्या वर्मा,डॉ. मनोज सोनी,भूराराम चौधरी, मांगी लाल दाधीच,नवीन रामावत, शंकर सिंह राजपुरोहित, सपना सारस्वत, ओमआनंद द्विवेदी, मुकेश दाधीच, नारायण दाधीच,यतिन्द्र प्रजापत को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews