जोधपुर, कोरोना संक्रमण के लिए बनाई गई गाइड लाइन का पालन नहीं किए जाने पर पुलिस ने दो मामले दर्ज किए। बासनी थाने के एएसआई भीमसिंह ने सालावास रोड सांगरिया क्षेत्र में निर्धारित अवधि के बाद भी किराणा दुकान को खुला पाए जाने पर दुकानदार सुमेर पुत्र बाबूराम जाट को गिरफ्तार कर दुकान सीज की। इसी तरह मंडोर थाने के कांस्टेबल महेन्द्र चौहान ने कोरोना पाजीटिव मरीजों की चैकिंग के समय हुडको क्वार्टर कीर्तिनगर क्षेत्र में रहने वाले रमेश पुत्र प्रभुराम को क्वारेंटाइन होने के बावजूद घूमते पकड़ा। इस पर उसके खिलाफ कोरोना महामारी में केस बनाया गया।

ये भी पढ़े :- लाॅकडाउन की हो सख्ती से पालना- मुख्यमंत्री