दो जगहों से दो बाइक हुई चोरी

जोधपुर,दो जगहों से दो बाइक हुई चोरी। शहर में दो जगहों से बाइक चोरी हो गई। इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी गई है।उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में सरस्वती नगर बासनी प्रथम फेज निवासी जगदीश दास पुत्र प्रेमदास ने पुलिस को बताया कि कचहरी परिसर आया था,जहां पर खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

इसे भी पढ़ें – पैरोल से फरार दंडित बंदी गिरफ्तार,जेल भेजा

इसी तरह सोजती गेट के अन्दर कविराज का बाड़ा निवासी रजत पुत्र महेन्द्र गोयल ने उदयमंदिर पुलिस को बताया कि आनंद सिनेमा के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई।