सरगना सहित दो सहयोगी गिरफ्तार
-बैग-पर्स लिफ्टरों की गैंग का खुलासा
-दो दिनों में की थी लगभग एक दर्जन वारदातें
-वारदात कर तुरन्त चलती बाइकपर कपड़े बदलते
जोधपुर,शहर की देवनगर पुलिस ने बैग एवं पर्स लुटेरों की एक गैंग का मंगलवार को खुलासा करते हुए इसके सरगना और दो अन्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दो दिन में बदमाशों ने एक दर्जन लूट की वारदातें कर डाली। सबसे बड़ी बात है कि वारदात के साथ ही चलती बाइक पर अपने कपड़े भी बदल डालते ताकि पकड़े ना जा सकें।
यह भी पढ़ें-टॉप 10 में वांछित तीन अभियुक्त सहित अन्य गिरफ्तार
एसीपी प्रतापनगर प्रेेम धणदे ने बताया कि वृत क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों पर अंकुश के लिए पुलिस की टीम देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी के नेतृत्व में लगाई गई।थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि रेलवे अस्पताल के पास रहने वाले जिला न्यायालय कर्मचारी प्रेमचन्द पुत्र हीरालाल ने 13 मार्च को रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसकी पुत्री वर्षा जो वसुंधरा हॉस्पिटल चेकअप के लिए आई थी। वह वापस घर के लिए रवाना हुई। तब थोड़ी दूरी पर उसके हाथ से एक लडक़ा पर्स छीनकर भाग गया। पर्स में मोबाइल, पैसे एवं अस्पताल के दस्तावेज थे। युवक बाइक पर आया था।
इसे भी पढ़िए- गड्ढे से निकाल कर करते हैं पूजन
इसी तरह शिक्षिका 12 सेक्टर निवासी भारती पत्नी ललित मुलानी ने रिपोर्ट दी थी। वह12 मार्च को अपनी स्कूटी पर अपनी माताजी ज्योति मुलानी के साथ 12 सेक्टर से किसी काम से 9 सेक्टर के लिए जा रही थी। तब एक लडक़ा सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर आया तथा मेरे हाथ में डाले हुए पर्स को झपटा मार कर छीन कर ले गया। पर्स में एक मोबाइल,7 हजार नगद एवं आधार कार्ड था।
यह भी देखें- योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने का आह्वान
सफेद रंग की बाइक से लगा सुराग
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि डाटा बेस से एक सफेद रंग की मोटरसाईकिल पर सवार कुछ युवकों को चिन्हित किया गया। घटना में शामिल मुख्य सरगना मोहम्मद समीर तथा उसकी जानकारी पर उसके दो अन्य सहयोगियों को अलग-अलग प्रकरणों में गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी देखें- पेट्रोल भरवा कर लौट रहे बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर, मौत
बचपन से आपराधिक गतिविधियोंं में लिप्त
गिरोह का मुख्य सरगना बिड़ला स्कूल वैष्णन नगर निवासी मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद सलीम बचपन से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। जो सिर्फ महिलाओं से पर्स छीनने का कार्य करता है। पर्स में मिली नकदी या अन्य कीमती वस्तुओं को अपने नशे व मौज मस्ती के लिये तुरन्त उपयोग में ले लेता है। मुल्जिम मोहम्मद समीर द्वारा पुलिस थाना देवनगर के सेक्टर 9 एवं 10 में एक ही दिन में दो वारदातों को अंजाम दिया गया जिसमें लूटे गये मोबाइलों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इसे भी पढ़ें-पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने व पत्रकार नीति बनाने की मांग
यह वारदातें भी खुली
थानाधिकारी सोनी ने बताया कि पूछताछ में मोहम्मद समीर ने शहर के अन्य क्षेत्री सीएचबी एरिया,पाली रोड, रिक्तियां भैरूजी चौराहा,भीतरी शहर में अलग-अलग स्थानों से अलग- अलग समय पर पर्स छीनने की वारदात कबूल की है।
इसे भी देखिए-योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने का आह्वान
सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद उसके दो सहयोगियों राजीव गांधी कॉलोनी सोमानी कॉलेज के पास रहने वाले विशाल पुत्र श्रवण वाल्मिकी, चांदणा भाखर राजीव गांधी कॉलोनी गली नंबर 9 के संतोष कुमार पुत्र नीयाराम मेघवाल को भी गिरफ्तार किया है। विशाल व संतोष कुमार को देवनगर की विशेष टीम द्वारा अवैध धारदार हथियार सहित दस्तयाब किया है।
पुलिस की टीम इस प्रकार रही:-
पुलिस की टीम में कांस्टेबल पिंटू सिंह, बद्रीराम,मोतीलाल,राधेश्याम एवं कलाराम शामिल थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews