धारदार हथियार के साथ दो गिरफ्तार

जोधपुर,धारदार हथियार के साथ दो गिरफ्तार। शहर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से धारदार हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें – फुटपाथ पर मृत मिला खानाबदोश

बासनी थाने के एएसआई चेतन कुमार ने हैवी इंडस्ट्रीयल एरिया रोड नम्बर 4 बासनी द्वितीय चरण निवासी राहुल पुत्र दुर्गाराम को और थाने के एसआई सुरेश कुमार ने डीजल शेड से हड्डी मील रोड पर धारदार चाकू लेकर घूम रहे रितिक हंस पुत्र आनंद हंस को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।