वाहन चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार,सात गाड़ियां बरामद
- कमिश्ररेट में कई इलाके से चुराई महंगी गाड़ियां
- तीन बुलेट भी जब्त
- तीन लाख की बुलेट गांवों में पांच सात हजार मेें बेच देते
जोधपुर,वाहन चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार,सात गाड़ियां बरामद। शहर की माता का थान पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
उनकी निशानदेही पर चोरी की एक गाड़ी को जब्त करने के साथ छह अन्य गाडिय़ां भी बरामद की है। आरोपी शातिर वाहन चोर है।
यह भी पढ़ें – सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर रही काम-दीया कुमारी
माता का थान थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को लीलपा भाकर निवासी देवराज शर्मा ने अपनी बुलेट गाड़ी घर के बाहर से चोरी होने की रिपोर्ट दी थी। जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की गई।
इस बारे में अब वाहन चोरी के आरोप में पाली जिले के शिवपुरा थानान्तर्गत लावेणा स्थित राइकों का बास निवासी खुमाराम उर्फ हैप्पी पुत्र बंशीलाल एवं नांदिया जाजड़ा खेड़ापा निवासी सुुंदर उर्फ सुनील पुत्र पूनाराम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गाड़ी को बरामद किया है। इसके अलावा छह अन्य गाडिय़ों को भी जब्त किया गया है,जिसमें तीन बुलेट शामिल है।
यहां से चुराई गाडिय़ां
आरोपियों ने कमिश्ररेट के शास्त्रीनगर,सरदारपुरा,विवेक विहार, एयरपोर्ट,माता का थान आदि जगहों से यह गाडिय़ां चुराई हैं। अन्य वाहन चोरी वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पांच सात हजार में बेच देते
आरोपियों से पूछताछ में पता लगा कि यह लोग पहले रैकी करते फिर वाहन चुरा ले जाते थे। पतली गलियां से होते हुए अपने ठिकानों पर पहुंचते फिर गांवों में सस्ते दामों में तीन से पांच हजार में गाडिय़ों को बेच देते थे।
ढाई सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस ने शातिर वाहन चोरों का पता लगाने के लिए ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। आरोपी मास्टर की लगाकर ताला तोड़ते फिर गाड़ी नंबर प्लेट या तो बदल देते या फिर तोड़ देते थे। ताकि पकड़ में ना आए पाएं।
पुलिस की टीम
पुलिस की टीम में थानाधिकारी विक्रम सिंह के साथ हैडकांस्टेबल गोपालसिंह,रामलाल,कांस्टेबल बंशीलाल,महिपाल सिंह एवं रिछपाल सिंह शामिल थे।
अलग अलग स्थानों से गाड़ियां चोरी
देवनगर पुलिस ने बताया कि संजय ए कॉलोनी प्रतापनगर निवासी राकेश पुत्र लालचंद चौहान की बाइक प्रेक्षा अस्पताल के पास से चोरी हो गई। इस बारे में उसने मामला दर्ज कराया। मंडोर थाने में दी रिपोर्ट में जूनी बागर महामंदिर निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह माली ने पुलिस को बताया कि दोपहर में वह मंडोर आया था। जहां से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चुरा ले गया।
इसी तरह कुड़ी भगतासनी निवासी प्रशांत प्रजापत पुत्र प्रहलाद प्रजापत ने कुड़ी पुलिस को बताया कि घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। वहीं महावीर नगर सांगरिया फांटा निवासी श्रवण कुमार पुत्र भाखर राम विश्नोई ने बासनी पुलिस को बताया कि 2 अक्टूबर को उसके घर के बाहर खड़ी बाइक कोई चुरा ले गया।
इधर रामद्वारा की गली के अन्दर घोड़ों चौक निवासी भरत कुमार पुत्र ओमप्रकाश प्रजापत ने सदर बाजार पुलिस को बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी कोई चुरा ले गया। जबकि महामंदिर पुलिस के अनुसार नारायण विहार मियां का बेरा निवासी भवानी सिंह पुत्र शेरसिंह की बाइक कालवी प्याउ के पास से चोरी हो गई।
यह भी पढ़ें – नए कपड़े नहीं दिलाने पर किशोरी फंदे पर लटक गई
गुरु राजाराम नगर भदवासिया हाल इंडेन गैस गोदाम के पास रहने वाले विनोद कुमार पुत्र लक्ष्मण कुमार माली ने उदयमंदिर पुलिस को बताया कि शाम के समय वह राय बहादुर मार्केट आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। रोडवेज कर्मचारी पन्नाराम पुत्र नारायणराम जाट की बाइक स्टाफ पार्किग स्थल से चोरी हो गई। उसने उदयमंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी।