ट्रेक्टर चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार

लोहावट थाना पुलिस की कार्यवाही

जोधपुर, एक माह पूर्व 33/11 केवी सब स्टेशन शैतानसिंह नगर से एक ट्रेक्टर चोरी हो गया था। उक्त वाहन चोरी के मामले में जोधपुर ग्रामीण की लोहावट थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। लोहावट थाना पुलिस वाहन चोरों के अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि फलोदी थानान्तर्गत खत्रियों की गली, नदी पार निवासी ठेकेदार संजय पंवार पुत्र श्याम सुंदर ने लोहावट थाने में गत वर्ष 21 दिसंबर को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसका ट्रेक्टर नंबर आरजे-43 आरए-5163 20 दिसंबर की रात में 33/11 केवी सब स्टेशन शैतान सिंह नगर पर खडा था, जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गए। लोहावट थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। लोहावट थानाप्रभारी इमरान खान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही मुखबिर तंत्र से सूचनाएं एकत्रित करने के साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और उक्त ट्रेक्टर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए लोहावट थाना पुलिस ने फलोदी थानान्तर्गत खींचन निवासी 22 वर्षीय हस्तीमल उर्फ राजू पुत्र भाऊराम सुथार व उसके साथी शैतानसिंह नगर निवासी 20 वर्षीय महीपाल पुत्र राणाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस वाहन चोरी की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। उक्त वाहन चोरी के खुलासे में कांस्टेबल रूपाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
पूर्व में चुराई थी बोलेरो केम्पर:- ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया है कि ट्रेक्टर चोरी के मामले में पकड़े गए वाहन चोर हस्तीमल उर्फ राजू ने पूर्व में भी फलोदी थाना क्षेत्र से बोलेरो केम्पर चुराई थी, जिसे लोहावट थाना पुलिस ने बरामद कर फलोदी थाना पुलिस के सुपुर्द किया था।

Similar Posts