two-arrested-for-selling-drugs-in-grocery-store-and-restaurant

किराणा दुकान और भोजनालय में मादक पदार्थ बेच रहे दो गिरफ्तार

अफीम और डोडा पोस्त बरामद

जोधपुर,शहर की राजीव गांधी नगर पुलिस ने एक किराणा दुकान और भोजनालय पर दबिश देकर वहां से काफी मात्रा में अफीम और डोडा पोस्त बरामद किया है। किराणा दुकान संचालक एवं होटल कारोबारी को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

राजीव गांधी नगर पुलिस को मुखबिरी सूचना मिली कि केरू चौपड़ स्थित रामदेव कॉलोनी में चल रही एक किराणा दुकान पालोड में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचा जाता है। इस पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और दुकान से 4.5 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं 700 ग्राम तैयार अफीम बरामद किया। पुलिस ने दुकान संचालक रिडिया फांटा भोजावतों का बास निवासी मुरलीधर पालोड पुत्र जगदीश माहेश्वरी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- 31 मार्च तक कर लें जीवन प्रमाण-पत्रों का अद्यतीकरण

दूसरी कार्रवाई दादा पेट्रोल पंप के सामने बालाजी भोजनालय पर की गई। पुलिस ने होटल संचालक कांकड़ों की ढाणी हरिनगर निवासी महिपाल पुत्र जसुराम विश्रोई को गिरफ्तार करने के साथ भोजनालय से 720 ग्राम अफीम बरामद किया। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से मादक पदार्थ के बारे मेें अग्रिम जांच की जा रही है। जांच चौहाबो थानाधिकारी कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews