भारत-दक्षिण अफ्रीका पर क्रिकेट सट्टा पकड़ा दो गिरफ्तार

  • सीएसटी-सूरसागर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
  • रिश्तेदार के मकान में चल रहा था सट्टा
  • लेपटॉप,मोबाइल और एलइडी जब्त

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),भारत-दक्षिण अफ्रीका पर क्रिकेट सट्टा पकड़ा दो गिरफ्तार ।कमिश्ररेट की सूरसागर पुलिस और सीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक मकान पर रेड देकर भारत साउथ अफ्रीका मैच पर सट्टा पकड़ा। दो लोगों को गिरफ्तार कर वहां से मोबाइल,लेपटॉप और एलइडी को जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम का केस बनाया गया है।

थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि सीएसटी एसआई मेहराज का सूचना मिली कि गोहर का मैदान के आगे एक मकान के ऊपरी कमरें क्रिकेट पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर सीएसटी औ सूरसागर पुलिस ने संयुक्त रूप से रेड दी। पुलिस ने वहां से दो लोगों चांदपोल स्थित परिहारों की बगेची के पास रहने वाले पुखराज पुत्र गोपीकिशन डागा और सेक्टर 16 सीएचबी निवासी अर्जुनगिरी पुत्र हेमगिरी को पकड़ा।

पुलिस को आरंभिक पड़ताल में मालूम हुआ कि यह लोग मोबाइल पर एप डाउनलोड कर क्रिकेट पर सट्टा लगाते है। वक्त घटना भारत साउथ अफ्रीकी क्रिकेट सट्टा लगाया जा रहा था। जिस मकान के कमरें सट्टा लगाते मिले वह पुखराज डागा के रिश्तेदार का है और उसकी देखभाल एवं ऑफिस कार्य के लिए लिया गया था। आरोपियों से पड़ताल जारी है।