युवक से मारपीट कर रुपए मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज ने आरोपियों को पकड़वाया
जोधपुर,शहर के सरदारपुरा इलाके 11वीं रोड पर पैदल राहगीर को रोक कर मारपीट के बाद दो बदमाश उसका मोबाइल लूट कर ले गए। उसे घसीटा और फिर जेब से मोबाइल छीना गया। पीडि़त ने सरदारपुरा थाने में इसकी रिपोर्ट दी। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज देखे और शातिरों की पहचान करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर मोबाइल आदि जब्त क र लिया।
ये भी पढ़ें- स्पोर्ट्स कोच बनकर सरकारी नौकरी का झांसा देकर दस लाख ऐंठे
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि आखलिया चौराहा स्थित बलदेव नगर का रहने वाला देवीचंद पुत्र मिश्रीलाल प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 11वीं रोड से पैदल निकल रहा था। तब दो युवकों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। फिर उसे घसीटा गया। आरोपी उसकी जेब से मोबाइल और रुपए छीनकर ले गए। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेजों को देखा गया। तब दोनों आरोपियों की पहचान भीका प्याउ जनता कॉलोनी निवासी संदीप मोंटू पुत्र दीपक एवं सिवांची गेट भीका प्याउ निवासी ओमाराम पुत्र हुकाराम वाबरी को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से मोबाइक को बरामद किया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews