drunken-sweepers-got-stuck-in-the-swamp-in-the-drain

वर्कशॉप में खड़ी कार में आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की बासनी पुलिस ने सालावास रोड पर कार वर्कशॉप में खड़ी कार में आग लगाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते दोनों ने वर्कशॉप में खड़ी कार में आग लगाई थी। पुलिस को परिवादी प्रवीण शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह मोटर रिपेयरिंग का वर्कशॉप चलाता है। 20 फरवरी को उनके वर्कशॉप में देर रात बदमाशों ने वहां सो रहे मजदूरों के मोबाइल चुराए और पेट्रोल डाल एक कार में आग लगाकर वहां से भाग गए। आग लगाने से एक बदमाश भी आग की चपेट में आ गया। पूरी घटना श्रीकृष्णा ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों ने गैरेज में खड़ी ऑल्टो कार जला दी थी। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की।

यह भी पढ़ें- मूमल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से ढाई लाख रुपए की सहायता मंजूर  

मामले को लेकर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहनराम पुत्र मेहराराम जाट निवासी 182 गणेश नगर सांगरिया फाटा,भेराराम पुत्र दमाराम जाट निवासी चांदसमा हाल निवासी क्लासिक मोटर्स सालावास रोड सांगरिया फांटा को गिरफ्तार किया है। आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।

एप्लिकेशन इंस्टॉल करने को यहां क्लिक कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews