शराब ठेका से मारपीट कर 63 हजार व मोबाइल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,शराब ठेका से मारपीट कर 63 हजार व मोबाइल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार।शहर की बोरानाडा पुलिस ने भांडू गांव में महिने भर पहले शराब ठेकेदार से मारपीट कर उसका मोबाइल और 63 हजार रुपए लूट के प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 20 मई का है। बोरानाडा पुलिस अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें – संविदा पर नर्सिंग की नौकरी का झांसा देकर 1.51 लाख की ठगी
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि भांडू में शराब ठेका चलाने वाले जगदीश पुत्र अमराराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि 20 मई की रात को वह पास की होटल पर खाना खा रहा था। तब रात 1 बजे एक कार आकर रुकी। उसमें से तीन चार युवक उतरे और शराब की मांग की।ठेका बंद होने का कहने पर उन लोगों ने ठेेके के शटर पर पत्थर और लाठी मारी। फिर उसके साथ मारपीट की और 63 हजार रुपए, मोबाइल और दुकान की चाबियां लूट कर ले गए।
यह भी पढ़ें – इंग्लिश हब संचालिका से उसी के पूर्व छात्र ने 20 लाख ठगे
पुलिस ने प्रकरण मेें दो आरोपियों भांडू खुर्द निवासी मोती राम उर्फ महेश पुत्र मुकनाराम जाट एवं तेजाराम पुत्र फरसाराम जाट को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के अन्य साथियों की तलाश के साथ उनसे लूट का मोबाइल, रुपए और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की जानी है।
