Doordrishti News Logo

जोधपुर, पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रीय आन्दोलन के आह्वान पर 26 जून को पुरानी पेंशन बहाल करवाने तथा निजीकरण के खिलाफ ट्विटर पर महाअभियान चलाया गया। आंदोलन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सरफराज हुसैन तथा राजस्थान के प्रदेश सचिव एवं जोधपुर प्रभारी मालाराम डूडी ने संयुक्त बयान जारी करके बताया कि इस महाअभियान में पूरे देश से केन्द्र तथा सभी राज्यों के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

दिन भर मुद्दे को लेकर 3 ट्वीट लगातार टॉप ट्रेंड करते रहे। सर्वाधिक 15 लाख ट्वीट के साथ हेस्टैग “वी वांट ओल्ड पेंशन”, 8.5 लाख ट्वीट के साथ हेजटेग “रीस्टोर ओल्ड पेंशन” तथा 7 लाख ट्वीट के साथ हेजटेग “प्राइवेटाइजेशन नो सॉल्यूशन” टॉप पर ट्रेंड करते रहे।

पेंशन निजीकरण ट्विटर महाअभियान

ज्ञात रहे भारत सरकार ने 1 जनवरी 2004 से शेयर बाजार आधारित नई पेंशन योजना शुरू की थी जो कर्मचारियों के पैसे के साथ ही सरकार के पैसे भी शेयर बाजार में का खतरा है इतना ही नहीं नई पेंशन योजना में रिटायर हो रहे कर्मचारियों को 1000 से 3000 पेंशन मिल रही है। पूरे देश के 73 लाख कर्मचारी अब तक इस एनपी एस योजना के अंतर्गत आ चुके हैं। राजस्थान के 5 लाख से अधिक कर्मचारी एनपीएस के अंतर्गत आते हैं।

Check deal’s before over👆

पिछले साल 26 जून को भी #रीस्टोर ओल्ड पेंशन का ट्वीट चलाया था जिसमें 4 लाख 55 हजार ट्वीट के साथ ट्रेंड किया था। आज तो तीन हेस्टैग दिनभर ट्रेंड करते रहे। आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इसी प्रकार महामारी का दौर गुजरने के बाद धरातल पर पुरानी पेंशन और निजी करण के मुद्दे को लेकर संसद तथा विधानसभाओं से सड़क तक धरना तथा विरोध प्रदर्शन करके पुरानी पेंशन बहाल करवाई जाएगी।

आम जनता को निजी करण के दंश से बचाने के लिए राष्ट्रव्यापी महा आंदोलन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश संयोजक कोजाराम सियाग, प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र फोगाट, प्रदेश महासचिव जगदीश यादव, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकरण खिलेरी सहित संगठन के जोधपुर से महेंद्र चौधरी, अब्दुल कलाम, अज्जू जैकब, कमल,नरेंद्र कुमार यादव, हनुमान राम पटेल, रेवत लीलावत सहित विभिन्न साथियों ने ट्विटर अभियान में सक्रिय भाग लिया। संयोजक कोजाराम सियाग ने सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

>>> कोरोना काल में मीडिया को बच्चों के विकास,आशा-आकांशाओं को प्राथमिकता देनी होगी

Shop now 👆

Related posts:

बालेसर में बिजली ठेकाकर्मी की करंट से मौत,नहीं उठाया शव

December 19, 2025

लोको पायलटों का 48 घंटे क्रमिक उपवास ज्यूस पिलाकर समापन

December 4, 2025

पांच में से तीन मांगों पर सहमति बनी धरना समाप्त

December 4, 2025

कुड़ी थाने पर गिरी कोर्ट की गाज एसएचओ सस्पेंड थाना स्टाफ लाइन हाजिर

December 2, 2025

परिजनों का प्रदर्शन एमजीएच मोर्चरी के बाहर रोका रास्ता

December 2, 2025

न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता

December 2, 2025

NMOPS की नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर पुरानी पेंशन हेतु आक्रोश रैली

November 26, 2025

स्थायीकरण को लेकर नर्सेज व पैरामेडिकल का प्रदर्शन,रैली निकाली

November 18, 2025

पोकरण सांकड़ा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ किसानों का धरना सप्ताह भर से जारी

November 18, 2025