संजीवनी क्रेडिट पर एक सप्ताह में बीस मामले दर्ज
- संजीवनी क्रेडिट सोसायटी पर तीन और प्रकरण दर्ज
- सरदारपुरा थाने में प्रकरण दर्ज होना जारी,और भी हो सकते है दर्ज
जोधपुर,मोटा मुनाफा और निवेश के नाम पर लोगों से नौ सौ करोड़ रुपए की ठगी करने वाली संजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ धोखाधड़ी की तीन और एफआइआर दर्ज कराई गई है। बीते एक सप्ताह में सोसायटी के खिलाफ जोधपुर में बीस मामले दर्ज हो चुके हैं। मामले दर्ज होने का सिलसिला जारी है।
सरदारपुरा थाने में और भी प्रकरण दर्ज हो सकते हैं। पुलिस को परिवाद मिले हैं जिस पर मामले दर्ज किए जाने की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें- लव मैरिज के बाद कोर्ट पहुंचे दंपती,महिला को परिजन अपहरण कर ले गए
महामंदिर पुलिस थाने में मानसागर में शिवपुरी निवासी यशोदा पत्नी सत्यनारायण शर्मा के परिवाद पर महामंदिर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कमला नेहरू नगर के पास हुडक़ो क्वार्टर निवासी उषा पत्नी अचलेश्वर सोलंकी और महावीर नगर निवासी रेखा कुमार पत्नी लक्ष्मण चौबी की ओर से सरदारपुरा थाने में अलग-अलग एफआइआर दर्ज कराई गई हैं। तीनों महिलाओं ने बेहतर रिटर्न मिलने के झांसे में आकर संजीवन क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में गाढ़ी कमाई निवेश की थी,लेकिन परिपक्वता अवधि पूरी होने के बावजूद तीनों को राशि लौटाई नहीं गई।
ये भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर के भाई ने धमकाया,की मारपीट
गौरतलब है कि संजीवनी क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी में घोटाला सामने आने के बाद बड़ी संख्या में पीडि़तों ने पुलिस कमिश्नर के मार्फत एसओजी को परिवाद भिजवाए थे। इन परिवादों को अब संबंधित जिलों में भेजे जा रहे हैं और उनके आधार पर एफआइआर दर्ज की जा रही है। बीते एक सप्ताह में अकेले जोधपुर में बीस मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें धोखाधड़ी के साथ-साथ द बेनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट 2019 की धाराएं जोड़ी गई हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews