बिजली बिल बकाया बताकर एफडी को ओडी में बदल 2.08 लाख उड़ा डाले
- साइबर ठगी
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर रिफंड करवाया
जोधपुर, शहर में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए पुलिस की टीमें लगी हैं। साइबर एक्सपर्ट ठगी के शिकार व्यक्ति सही समय पर सूचना मिलने पर उनकी राशि को होल्ड या रिफंड भी करवाया जा रहा है। शुक्रवार को शहर के एक व्यक्ति को बिजली का बिल बकाया बता कर उसके खाते से शातिर ने 2.08 लाख की रकम निकाल ली। दो लाख रूपए उसके फिक्सड डिपोजिट के थे। उसे ओडी यानी ओवर ड्राफ्ट में बदल दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस राशि को रिफंड कर प्रार्थी को राहत पहुंचाई।
खांडाफलसा थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि जालोरी गेट के अंदर एसबीआई के पीछे रहने वाले सुरेंद्र गुरूवाणी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पास में बिजली का बिल बकाया होने का मैसेज मिला। तब बातचीत करने पर शातिर ने उसके बैंक खाते से एफडी के दो लाख और अन्य खाते से 8 हजार रूपए उड़ा लिए। एफडी को ओडी में बदल दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मामला सामने आते ही थाने के कांस्टेबल साइबर एक्सपर्ट सुनील विश्रोई ने कार्रवाई करते हुए साइबर एक्सपर्ट लोगों से संपर्क साधा और प्रार्थी की रकम को फिर से रिफंड करवा दिया। रकम फिर से रिफंड होने पर सुरेंद्र गुरूवाणी ने पुलिस का आभार जताया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews