लैपटॉप बैग लौटाकर टीटीई ने दिखाई ईमानदारी
जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री को ट्रेन में भूला लैपटॉप बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यात्री बबिता अरोड़ा व आदित्य अरोड़ा रविवार को ट्रेन नम्बर 14801 में पाली मारवाड़ से ब्यावर तक यात्रा के लिए एस-2 कोच में सीट नंबर 66 और 69 पर सवार हुए।
ब्यावर स्टेशन आने पर दोनों ट्रेन से उतर गए लेकिन अपना लैपटॉप बैग ट्रेन में ही भूल गए और ट्रेन रवाना हो गई। इस पर उन्होंने आरपीएफ से संपर्क किया जिस पर ट्रेन में कार्यरत जोधपुर के टीटीई अशोक गहलोत व विक्रम सिंह उज्ज्वल को इसकी सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- नॉन-सर्विस सीनियर रेजीडेंट्स को एचआरए व रेजीडेंट्स के स्टाईपेण्ड में बढ़ोतरी को मंजूरी
टीटीई ने सीट पर जाकर बैग संभाला तो सुरक्षित पाया गया जिसे उन्होंने अजमेर से वापसी में ब्यावर रेलवे स्टेशन पर यात्री के सुपुर्द कर दिया। बैग में लेपटॉप के अलावा पांच हजार रुपए नकद व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। बैग सुरक्षित पाकर यात्रियों ने रेलवे को धन्यवाद दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews