TTE app is here to catch fake unreserved tickets

फर्जी अनारक्षित टिकट पकड़ने आ गया टीटीई ऐप

  • सेकंडों में पकड़े जाएंगे फर्जी और छेड़छाड़ वाले जनरल टिकट
  • सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने जारी किया ऐप का नया वर्जन
  • देश भर के टीटीई के मोबाइल में इस ऐप की अनिवार्यता के निर्देश

जोधपुर,फर्जी अनारक्षित टिकट पकड़ने आ गया टीटीई ऐप। रेलवे ने ट्रेनों में फर्जी टिकट पर यात्रा करने वाले चालाक यात्रियों को सबक सिखाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अत्याधुनिक ऐप लॉन्च किया है। जिसे टिकट चेकिंग में कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल में डाउनलोड करने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें – आठवीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि पिछले कुछ समय से ट्रेनों में फर्जी और कंप्यूटर से एडिट किए गए टिकटों पर यात्रा करने के मामले सामने आ रहे थे जिसे भारतीय रेलवे ने गंभीरता से लिया है और ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम(क्रिस) ने अत्याधुनिक टीटीई ऐप विकसित कर इसका लिंक देश भर के टिकट चेकिंग स्टाफ को उचित माध्यम से जारी किया है।

उन्होंने बताया कि अनारक्षित टिकट की वैधता जांचने के लिए विकसित टीटीई ऐप में रीड मोबाइल टिकट, क्यूआर कोड, यूटीएस नंबर रीड पेपर टिकट रीड क्यूआर कोड व चेक कलर के चार ऑप्शन रहेंगे,जिससे टिकट अगर अनियमित होता है अथवा उसमें छेड़छाड़ की गई है तो एकदम से पकड़ में आ जाएगी।

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के टिकट चेकिंग स्टाफ को इस ऐप को डाउन लोड करने और इसका प्रयुक्त तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने की मंजूरी दी है। क्रिस की क्षेत्रीय टीमों ने यूटीएस टिकटों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए इसी वर्ष फरवरी- 2024 में टीटीई ऐप का नया संस्करण टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ साझा किया था। जोधपुर मंडल में करीब 300 टीटीई के मोबाइल में इस ऐप को तुरंत डाउनलोड कर कार्य प्रणाली में प्रयोग में लाने के निर्देश दिए गए हैं।

ऐप से ऐसे होता है टिकट का सत्यापन
टीटीई ऐप में अनारक्षित टिकट (यूटीएस) का नंबर फीड करने और सर्वर से विवरण सत्यापित करने का विकल्प उपलब्ध है। इसके अलावा ऐप में पेपर टिकट पर मुद्रित इंक्रिप्टेड क्यूआर कोड से स्कैन करके भी टिकट की वैधता जांचने का विकल्प है।

यह भी पढ़ें – दुपहिया एम्बुलेंस और दुपहिया वाहनों में एयरबैग लगाए जाने चाहिए

मोबाइल यूटीएस का सत्यापन कलर से भी हुआ संभव
टीटीई ऐप से यात्री द्वारा मोबाइल से जनरेट किया गया अनारक्षित टिकट वैद्यता जांचने की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके तहत कलर चेक मीनू के विकल्प से टिकट की वैद्यता जांची जा सकेगी। मोबाइल स्क्रीन पर दिखाए जाने वाली यूटीएस टिकट का कलर रेलवे द्वारा उस दिन के मोबाइल यूटीएस टिकटों के लिए निर्धारित कलर से भिन्न दिखाई देने पर टिकट पर किया गया फ्रॉड तुरंत पकड़ में आ जाएगा और यात्री को जुर्माना भरना पड़ेगा।

Related posts:

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025

19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के लिए जोधपुर की तीन अध्यापिकाओं का चयन

November 19, 2025

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए जोधपुर मंडल का दल रवाना

November 19, 2025

यातायात नियमों की पालना के लिए ए श्रेणी की नाकाबंदी

November 18, 2025

बीएलओ पर चाकू से हमला

November 18, 2025