try-to-solve-maximum-by-identifying-the-resignable-cases-secretary

राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर अधिकाधिक निस्तारण के प्रयास करें-सचिव

  • राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता लिए बैठक आयोजित
  • संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

जोधपुर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13 मई को प्रस्तावित वर्ष का द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर, चन्द्रशेखर शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सांदू ने उपस्थित सदस्यों को राजीनामे योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करने एवं उनके निस्तारण के भरसक प्रयास करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- वृहद विधिक सेवा शिविर 30 अप्रैल को

बैठक में प्रभारी,राष्ट्रीय लोक अदालत (अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय) रोहित कुमार,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(पूर्व) नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(पश्चिम) हरफूल सिंह,श्रम निरीक्षक बहादुर सिंह,अधिशासी अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कमल सिंह मीणा,जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अधिकारी करणी सिंह नाथावत,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के विमल शर्मा, नगर निगम दक्षिण से सतीश चन्द्र मेघवाल और जोधपुर विकास प्राधिकरण से जगदीश प्रसाद सोनी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews