गुजरात में सत्य की जीत हुई है- शेखावत

अपार,अनंत बधाई गुजरात

जोधपुर,केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गुजरात में भाजपा की प्रचण्ड ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई और कहा कि गुजरात में एक बार फिर सत्य की विजय हुई है। शेखावत ने कहा कि गुजरात में फिर से कमल खिला है,असत्य को सत्य से उत्तर मिला है। यह सत्य और विश्वास की जीत है।

ये भी पढ़ें- खनन क्षेत्र में सिलिकोसिस व सुरक्षा जागरुकता कैंप लगाया

उन्होने कहा कि विरोधियों ने झूठे वादों से सोने की लंका बनाने की कोशिश की लेकिन जनता के अटूट विश्वास को भेद न पाए। यह पुन: प्रचंड आशीर्वाद मिलना राजस्थान में भी कुशासन के अंत का संकेत है। गुजरात से आई मोदी जी की यह लहर राजस्थान में आनी तय है। अब राजस्थान भी कमल खिलाने को तैयार है।
अपार-अनंत बधाई गुजरात।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews