Doordrishti News Logo

इनोवा को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर,एक की मौत

जोधपुर,इनोवा को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर,एक की मौत। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर ट्रक चालक ने पीछे से एक इनोवा कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला करवड़ थाने में दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – राजपूत सभा भवन में बहुउद्देशीय भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास

करवड़ पुलिस ने बताया कि बलवंत विहार निवासी योगेश पुत्र गोविंदराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका चचेरा भाई ललित और उसके पिता अशोक इनोवा कार में सवार होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर निकल रहे थे। तब नेतड़ा के समीप पीछे से आई एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई ललित की मौत हो गई। जबकि अशोक घायल हो गया।अज्ञात ट्रक ट्रेलर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related posts: