ट्रक चालक ने ली बाइक सवार की जान
जोधपुर,ट्रक चालक ने ली बाइक सवार की जान।शहर के निकटवर्ती जैसलमेर रोड पर सामने से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में सूरसागर थाने में मृतक के भाई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें – सवा लाख यात्रियों से रेलवे ने वसूले 4.41 करोड़ रुपए
सूरसागर पुलिस ने बताया कि नैणसी बाग सूरसागर रावटी रोड निवासी राकेश पुत्र सोहनलाल सांखला ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि रात के समय एक ट्रक चालक ने बाइक सवार उसके भाई अनिल को चपेट में ले लिया। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। उसका भाई जैसलमेर रोड पर सामने से आ रही ट्रक को देखकर साइड में हो गया था, मगर ट्रक के चालक ने फिर उसे चपेट में ले लिया। सूरसागर पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews