ट्रक चालक और महिला ने फंदा लगाकर दी जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रक चालक और महिला ने फंदा लगाकर दी जान।कमिश्ररेट में ट्रक चालक और एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।करवड़ पुलिस ने बताया कि झुंझुनू के चनानिया चौक पिलानी निवासी प्रमोद पुत्र विनोद ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
प्लॉट सौदे के बदले 9 लाख की लूट का एक आरोपी पकड़ा
रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई 32 वर्षीय अरूण सैनी ट्रक चलाता था। वह 11 सितंबर को ट्रक लेकर जोधपुर के एक बायोकॉल फैक्ट्री मेलवास आया था। इसके बाद उसने ट्रक के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पता लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को लेकर कोई संदेह नहीं जताया गया। पुलिस ने बताया कि शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।
इसी तरह नेतड़ा करवड़ निवासी संजय पुत्र ढगलाराम ने करवड़ पुलिस को बताया कि उसके भाई की पत्नी 25 वर्षीय सुनीता पत्नी सुरजाराम ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।