ट्रक के खलासी पर एक लाख रुपए चुराने का आरोप
मांगने पर दी मालिक को धमकियां
जोधपुर,ट्रक के खलासी पर एक लाख रुपए चुराने का आरोप।शहर के मंडोर स्थित नौ मील पर खड़ी ट्रक से उसका खलासी एक लाख रुपए चोरी कर ले गया। मालिक को पता लगने पर खलासी और उसके पिता से रुपयों की गुहार की तो वे धमकाने लगे। पीडि़त ट्रक मालिक की तरफ से अब मंडोर थाने में रुपए चोरी कर ले जाने का प्रकरण दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें – देर रात घर के बाहर खड़ी एसयूवी के कांच फोड़े
ओसियां तहसील के सिल्ली निवासी जगदीश पुत्र लूंबाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह छह चक्का ट्रक का मालिक है। उसके यहां पर तीन महिनों से खलासी के रूप में राकेश कांकड़ लगा हुआ था। 11 फरवरी को ट्रक को नौ मील मंडोर के पास में खड़ा किया और ट्रक में एक लाख रुपए रखे हुए थे। आरोप है कि खलासी राकेश कांकड़ ने ट्रक से रुपए चुराने के बाद एक भोजनालय के सामने खड़ा कर दिया और फिर फोन बंद कर दिया। उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों से बात की तो उन्होंने झूठे केस में फं साने की धमकीं दी।
पीडि़त ट्रक मालिक की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर अब मंडोर पुलिस ने पड़ताल आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews