लोन नहीं भरपाने पर परेशाान युवक ने लगाया फंदा
- 25 लाख के लोन के बदले में चुकाए, 40 लाख
- आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित का केस दर्ज
जोधपुर,शहर के चौपासनी रोड बोंबे मोटर्स के समीप चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के खिलाफ एक महिला ने पति को लोन के लिए तंग परेशान करने और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाते हुए बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है। महिला का आरोप है कि 25 लाख के लोन के बदले में 40 लाख रूपए अदा किए गए। फिर भी कंपनी के मैनेजर और अन्य लोगों ने उसके पति को डराया धमकाया। महिला के पति ने गत 6 जून को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी की थी।
ये भी पढ़ें- भारत मां की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर छोड़ जाते हैं अमिट छाप-शेखावत
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: बाप कस्बे के टेकरा हाल एफ-12 लक्ष्मण नगर रमजान का हत्था के पास में रहने वाली रेखाकंवर पत्नी महिपाल सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि उसके पति एवं जेठ रविंद्र सिंह ने साल 2013 में चौपासनी रोड स्थित बोबें मोटर्स चौराहा के समीप चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी से 25 लाख का होमलोन लिया था। यह लोन 12 साल के लिए लिया गया था। जिसकी मासिक किश्त 39 हजार 269 रूपए थे। जो बराबर भरी जा रही थी। साल 2015 में पति द्वारा कंपनी से 60 हजार का टॉपअप लोन लिया गया था,जिसके लिए 9 हजार 262 रूपए किश्त दी जा रही थी।
किश्तें बराबर दी जा रही थी। दो साल पहले कोरोना के चलते किश्तें नहीं भरी जा सकीं थी। उनका काम धंधा कम हो गया था। इस पर कंपनी के मैनेजर प्रवीण माथुर और उसके कर्मचारियों द्वारा लोन की किश्तों को लेकर घर पर आकर बारबार धमकाया गया और मानसिक वेदनाएं दी गई। जिसके चलते उसके पति महिपाल ने 6 जून को फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके जेठ भी पूना में रहते हैं। 25 लाख के लोन के बदले में परिवार के लोग 40 लाख रूपए दे चुके हैं। फिर भी घर कुर्की के लिए धमका रहे हैं। पुलिस को दी रिपोर्ट में रेखाकंवर ने अपने पति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाया है। घटना में पुलिस ने अब अनुसंधान आरंभ किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews