हिन्दू सेवा मण्डल के त्रेवार्षिक चुनाव रविवार को
जोधपुर,हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के त्रेवार्षिक चुनाव-2023 रविवार को होंगे। निर्वाचन अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के त्रेवार्षिक चुनाव रविवार 9 अप्रेल को 11 बजे होटल घूमर में आयोजित साधारण सभा की बैठक में रखे गये हैं।यह चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष-2,महामत्री,मंत्री, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष,संस्कारमंत्री, कानूनी सलाहकार,स्वयं सेवक मंत्री, आय- व्यय परीक्षक पदों के लिए करवाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े- बिना हेलमेट बाइक चालक को पकड़ा,गाड़ी निकली चोरी की
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews