कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि

जोधपुर,कारगिल विजय दिवस पर बुधवार प्रातः10 बजे शहीद स्मारक रेजिडेंसी रोड़ पर कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जोधपुर कर्नल (सेवानिवृत) डीएस खंगारोत एवं सेना के अधिकारी तथा गौरव सेनानी एवं वीरांगनाओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में मेजर जनरल वीएसएम (सेनि) नरपत सिंह राजपुरोहित, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा,वरिष्ठ सहायक किरण,सुबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन (सेनि) जसवन्त सिंह चम्पावत, सुबेदार/क्लर्क सेनि.गणपत सिंह, सेनि. सार्जेन्ट चन्द्रा राम,पप्पु राम, गौरव सेनानी,विरांगनाओं विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट जोधपुर द्वारा शहीदों को पुष्पाजलि अर्पित कर नमन किया गया।

यह भी पढ़ें- मारवाड़ कुम्भ भोगिशैल परिक्रमा शुक्रवार से,तैयारियां पूर्ण

इस अवसर पर विभिन्न युद्धो में अलंकिृत गौरव सेनानी विंग कमाण्डर अनील माथुर,किर्ती चक्र (सेवा निवृत),एक्स सुबेदार मेजर आनरेरी केप्टन नरपत सिंह,शौर्य चक्र,एक्स सुबेदार आनरेरी कैप्टन उम्मेद सिंह राठौड़,सेना मेडल,एक्स हवलदार रामदेव सेना मेडल को कर्नल डीएस. खंगारोत द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया एवं युद्ध विरांगना ओम कंवर पत्नी शहीद लाल सिंह खींची,संतोष कंवर पत्नी शहीद भवानी सिंह,किरण पुत्री शहीद ओम प्रकाश,कुसुम राठौड़ पत्नी ओम सिंह को मनोहर कंवर पत्नी कर्नल डीएस खंगारोत (सेनि) द्वारा शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews