दीपदान कर अमर शहीद हेमू कालानी को दी श्रद्धांजलि

शहीदी दिवस की पूर्व संध्या

जोधपुर,अमर शहीद हेमू कालानी को शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर सिन्धी हिन्दू पंचायत बासनी व सिंधी पंचायत रातानाडा की ओर से शुक्रवार शाम को दीपदान कर अमर शहीद हेमू कालानी को दीपांजलि दी गई। सिन्धी हिन्दू पंचायत झूलेलाल मन्दिर बासनी में अध्यक्ष सुनील मीरचंदानी, लक्ष्मण खटवानी,खुशालदास टहलानी,विनोद धनवानी,महेश नांरग,डॉ जितेन्द्र वगानी,चन्दुमल खत्री,ओम प्रकाश मोटवानी,जमना देवी,हीना गोविंदानी, जय वीरवानी,सोनम कलवानी, गोदावरी देवी आदि ने दीप प्रज्वलित कर शहीद को श्रद्धाजली अर्पित की।

tribute-to-immortal-martyr-hemu-kalani-by-donating-lamp

ये भी पढ़ें- सिरोही से आई भतीजी ने चाचा की करवाई अंत्येष्टि

इसी प्रकार अमर शहीद हेमू कालानी शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर सिन्धी हिन्दू पंचायत संस्थान रातानाडा में शुक्रवार शाम को अमर शहिद हेमू कालनी के शहिदी दिवस की पूर्व संध्या पर दीपदान (दिपान्जली)का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पंचायत के गणमान्य सदस्य एवं महिला मण्डल की सभी सदस्यों के अलावा अन्य पंचायतों के सदस्य उपस्थित हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews