जोधपुर, जीनगर समाज के संत महाराज पोकर दास एवं उनकी धर्मपत्नी लिखमा माजीसा के एक साथ समाधि लेने के 185 वर्ष पूर्ण करने पर जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ, जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति, बाबा रामदेव जीनगर विकास समिति, जीनगर इंजीनियरिंग स्टूडेंट एसोसिएशन ‘जेसा’ एवं एक प्रयास संस्था द्वारा रविवार को वार्ड 08उतर के पार्षद भरत आसेरी और उनकी टीम के साथ बाबा रामदेव मंदिर संजय गांधी कॉलोनी प्रताप नगर के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस शिविर में समाज के 111 युवा एवं जोशीले कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति जोधपुर की ओर से सभी रक्त दाताओं को गिफ्ट दिए गये। रक्त दाताओं के लिए नाश्ते की व्यवस्था जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ की ओर से तथा बाबा रामदेव जीनगर विकास समिति के कार्यकर्ताओं की ओर से रक्तदाता व मेहमानों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। समस्त व्यवस्थाओं का संयोजन जीनगर स्टूडेंट इंजीनियरिंग एसोसिएशन ‘जेसा’ एवं एक प्रयास के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ धनपत गुजर, वार्ड नंबर 8 के पार्षद भरत आसेरी एवं वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रदीप पवार ने रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष टीकम दास चौहान,अधिकारी कर्मचारी संघ के जीएल पवार, शिक्षा समिति के अध्यक्ष विद्या प्रकाश खींची, आदर्श जीनगर विकास समिति के दयानंद सांखला, एक प्रयास के सुनील सांखला उनकी टीम, कैलाश कुटीर महादेव मंदिर से प्रदीप चौहान और उनकी टीम,जीनगर इन्जीनियर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के विनोद चौहान, बाबा रामदेव विकास समिति के राहुल सोनगरा एवं उनकी टीम ने सहयोग प्रदान किया। उमेद चिकित्सालय की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया जिनका सहयोग डॉ पुखराज गोयल एवं डॉ प्रेमराज गोयल सेवानिवृत्त डिप्टी सीएमएचओ ने किया,संचालन जानकीदास चौहान ने किया।