वृक्षों का पर्यावरण पोषण एवं जैव वविधता में अहम योगदान-पूनम सिंह
फींच में लगाए 57 फलदार व 12 विभिन्न प्रजातियों के पोंधे
जोधपुर(डीडीन्यूज),वृक्षों का पर्यावरण पोषण एवं जैव वविधता में अहम योगदान-पूनम सिंह। रविवार को करूणालय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने फींच ग्राम में पोषण वाटिकाओं में 57 फलदार व 12 विभिन्न प्रजातियों के पौधो को निःशुल्क वितरित कर लगवाए गए।
उम्मेद अस्पताल: मातृ व शिशु वार्ड का निरीक्षण कर स्तनपान के लिए किया प्रेरित
ये पौधे गरीब कल्याण,पोषण सुधार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देंगे। इस अवसर पर फाउंडेशन की निदेशक पूनम सिंह, अर्जुन सिंह,ओमाराम,गेनदू देवी,दक्ष सिंह,जोगा देवी,रवीना, बवली देवी उपस्थित थीं।