अंतर्राष्ट्रीय जैव विवधता दिवस पर किया वृक्षारोपण

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
  • बालिका व शिशु गृह का किया मासिक निरीक्षण

जोधपुर(डीडीन्यूज),अंतर्राष्ट्रीय जैव विवधता दिवस पर किया वृक्षारोपण। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार व अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महानगर अजय शर्मा के निर्देशाधीन गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय जैव विवधता दिवस पर सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महानगर राकेश रामावत द्वारा राजकीय बालिका गृह,जोधपुर में पौधारोपण एवं पक्षियों के लिए परिंडें लगाए गए।

इस अवसर पर नीम गिलोय,सेहजन, केला,तुलसी,नीम इत्यादि प्रकार के औषधि,फलदार एवं छायादार पौधे तथा भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाये।

केन्द्रीय कारागृह में मनाया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान, जोधपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा संस्था की तरफ से अध्यक्ष कपिल अरोड़ा एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष विजय लक्ष्मी अरोड़ा तथा बालिका गृह की अधीक्षक तथा अन्य स्टाफ मौजूद थे।

सचिव राकेश रामावत ने गुरुवार को राजकीय बालिका एवं शिशु गृह, जोधपुर का मासिक निरीक्षण भी किया गया तथा इस गृह में निवासरत बालिकाओं से वार्तालाप कर उनके स्वास्थ्य,खान-पान,अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच-पड़ताल कर दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।