स्टील फैक्ट्री में गैस दुर्घटना प्रभावितों का एमजीएच में उपचार जारी

  • सेफ्टी वॉल्व फट जाने व गैस रिसाव से लगी आग
  • 10 लोग झुलसे
  • घायलों की स्थिति ठीक बताई गई है

जोधपुर,शहर के बोरानाड़ा स्थित सनसिटी स्टील फैक्ट्री में शनिवार शाम गैस रिसाव से हुई दुर्घटना से घायल 10 जनों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एमजीएच अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने बताया इस दुर्घटना में आहत सभी 10 जनों को अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों की टीम द्वारा तत्काल ईलाज शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि घायलों को मामूली चोटें आयी हैं तथा ड्रेसिंग कर उनका उपचार आरंभ कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में बढ़ेंगे पदोन्नति के अवसर

अधीक्षक ने बताया कि सभी आहत 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग के हैं और 10 से 15 प्रतिशत तक बर्न हुए हैं। इन्हें इस समय ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्रा के अनुसार इस फैक्ट्री में काम करते वक्त सेफ्टी वॉल्व फट जाने व गैस रिसाव से आग लग गई,जिससे यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है तथा चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति ठीक है और इन्हें अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- हिन्दू सेवा मण्डल के त्रेवार्षिक चुनाव रविवार को

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता प्रभावितों के ईलाज के बारे में चिकित्सकों से लगातार सम्पर्क बनाए हुए हैं। लूणी के उपखण्ड अधिकारी पुखराज कंसोटिया भी मौके पर उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews