Doordrishti News Logo

ट्रोमा सर्जन डॉ.दिनेश गोरा ने सम्भाला पदभार

-डॉ गोरा ने हाल में एम्स दिल्ली से ट्रोमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर में एमसीएच ट्रेनिंग पूर्ण की है

जोधपुर,मथुरादास माथुर अस्पताल में ट्रोमा सर्जन डॉ.दिनेश गोरा ने आज पदभार ग्रहण किया। डॉ गोरा ने हाल में एम्स दिल्ली से ट्रोमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर में एमसीएच ट्रेनिंग पूर्ण की है डॉ गोरा राज्य से यह ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले पहले सर्जन हैं। उन्होने बताया कि मरीज के पॉलीट्रोमा की स्थिति में अक्सर अनेक विभागों की आवश्यकता व उपचार सुझाव की स्थिति में जीवन रक्षक निर्णय लेने तक में गोल्डन ऑवर निकल जाने की स्थिति पैदा होती है।

इसे भी पढ़िए – एनएलयू में नेपाल के अधिवक्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

इसी तर्ज पर ट्रोमा मैनेजमेंट समर्पित यह एमसीएच कोर्स देश में मात्र कुछ एम्स द्वारा ही संचालित है। डॉ गोरा ने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्रीय ट्रोमा सिस्टम विकसित करने का रहेगा। समस्त ट्रोमा सेन्टर जहाँ से मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफरल प्राप्त होते हैं,में एक समन्वय स्थापित करना तथा बेसिक ट्रेनिंग्स रहेगा,ताकि ट्रोमा विक्टिम को गोल्डन ऑवर के दौरान सही समय व सही जगह पर उपचार से जान बचाई जा सके।

दूरदृष्टि न्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews