ट्रांसजेंडर भी ले सकेंगे जेएनवीयू में प्रवेश

जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अब ट्रांसजेंडर भी प्रवेश ले सकेंगे। कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई एडमिशन बोर्ड की पहली बैठक में इस पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। अब विश्वविद्यालय के प्रवेश फॉर्म में पुरूष, महिला के साथ अन्य का कॉलम भी होगा। प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्रों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। बेंगलुरु यूनिवर्सिटी के बाद जेएनवीयू संभवत: देश का दूसरा ऐसा विश्वविद्यालय होगा, जहां ट्रांसजेंडर को प्रवेश मिलेगा।

कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में कई निर्णय हुए। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया की तिथि का निर्धारण, विभिन्न क्लासेज में अधिकतम व न्यूनतम छात्र संख्या का निर्धारण, विभिन्न कोर्सेज में प्रत्येक क्लास में सेक्शन का निर्धारण, दो पाठ्यक्रमों में जमा फीस में से एक फीस की नियमानुसार कटौती कर 15 दिन में वापसी का फैसला लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews