बीकानेर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेनें प्रभावित

  • जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस 31 तक हनुमानगढ़ तक ही चलेगी
  • दो अन्य प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बदला

जोधपुर,बीकानेर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेनें प्रभावित।उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण आगामी कुछ दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

यह भी पढ़ें – अपहरण का आरेापी फरार 5000 का इनामी गिरफ्तार

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बीकानेर मंडल के हनुमानगढ़-बठिंडा रेल खंड के मनकासर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर से चलने वाली विभिन्न ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

उन्होंने बताया कि इसके कारण ट्रेन 14721,जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस को 31 अगस्त तक हनुमानगढ़ से बठिंडा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द किया गया है जिससे ट्रेन का संचालन जोधपुर से हनुमानगढ़ तक ही होगा।

इसी प्रकार ट्रेन 19225/19226, भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह 26 अगस्त से 1 सितंबर तक तथा जो 25 से 31 अगस्त तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर-अबोहर- बठिंडा के रास्ते संचालित की जाएगी।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 19107/19108,शहीद कप्तान तुषार महाजन-भावनगर टर्मिनस- शहीद कप्तान तुषार महाजन एक्सप्रेस जो 25 अगस्त को भावनगर टर्मिनस से रवाना हुई है तथा 26 अगस्त को शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग बठिंडा- अबोहर-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के रास्ते संचालित की जाएगी।